Saturday, January 28, 2012

WAZZUB [वाज़ब], आपका नया गूगल बनेगा, जो अपनी मासिक इनकम में से आधा उन लोगों में बाँटेगा, जो अभी यानी 9 अप्रेल 2012 तक इंटरनेट का 'ट्रॅफिक' यहाँ लायेंगे.


गूगल" को हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है... रोज़ाना अरबों खरबों लोग 'गूगल' की सेवाएँ लेते हैं... 'गूगल' सभी सेवाएँ सबको मुफ़्त देता है. 'गूगल' हम सभी की वजह से कमाता है, उसे हमारी वजह से एड [प्रचार] मिलते हैं, अकेला डकार जाता है. WAZZUB [वाज़ब], आपका नया गूगल बनेगा, जो अपनी मासिक इनकम में से आधा उन लोगों में बाँटेगा, जो अभी यानी 9 अप्रेल 2012 तक इंटरनेट का 'ट्रॅफिक' यहाँ लायेंगे.
-- अब आप इस लिंक को क्लिक कीजिये

अपना विवरण भर दीजिये, http://signup.wazzub.info/?lrRef=94db2
आपके इ-मेल पर VERIFICATION के लिए लिंक आएगा, उसे क्लिक कीजिये.
उसको क्लिक करते ही आपके ईमेल पर आपकी लोगिन की DETAILS आयेंगीं.
लोगिन करने के लिए आप फिर से मेरे लिंक को क्लिक करें, जो पेज खुलेगा, उस पर सीधे हाथ पर कोने में "चाभी" [KEY] का निशान नज़र आएगा, उस पर क्लिक करके अपना ईमेल व् पासवर्ड डाल दीजिये.
लोगिन करने के बाद अन्दर आपको आपका लिंक मिल जायेगा.
किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप मुझे संपर्क करें.
तुरंत शुरुआत कर दो क्योंकि 99.99% दुनिया अभी इसके बारे में नहीं जानती है.
मेरी शुभकामनाएँ, 
sushil tyagi.
sushil R tyagi
vadodara
gujarat.

No comments:

Post a Comment